
- This event has passed.
टीच टु ईच बालिका मैराथन 2020
January 5, 2020

Note: Donate 100 INR and take receipt to F-13 doctors colony from 2nd Jan to 4th Jan for T-Shirt or you can also collect in the morning of 5th Jan at APS University Gate at 5 AM.
पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी टीच टु ईच रीवा मैराथन (रन फॉर गर्ल एजुकेशन) का आयोजन 5 जनवरी 2020 को सुबह 6:00 बजे से यूनिवर्सिटी गेट से कलेक्ट्रेट तक होगी |
रेवांचल में बालिकाओं के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए टीटी प्रतिबद्ध है इस समय 25 केंद्रों पर 150 बालिकाओं सहित लगभग 300 बच्चे पढ़ रहे हैं यह मैराथन रीवा क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा के लिए समर्पित है |
कार्यक्रम के मुख्या अतिथि रीवा संभाग आयुक्त डॉ अशोक कुमार भार्गव जी होंगे |
रेवांचल की सफल महिलाओं को विशिष्ट अतिथियों के रूप में आमंत्रित किया जाएगा |
मैराथन के नियम:-
- कोई भी 15 से 40 वर्ष की बालिका या महिला जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो इसमें भाग ले सकेगी |
- रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2019 तक होंगे |
- कोई भी प्रतिभागी बीच रास्ते से नहीं दौड़ सकेगा |