“हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में भी Teach To Each के बच्चों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन “
सम्मानीय साथियों,
आप सबको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा घोषित हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में teach to each के कोचिंग सेंटर में अध्ययन करने वाले बच्चों का परीक्षा परिणाम 90% रहा है।
गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने एवम शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए प्रयासरत संस्था Teach To Each रीवा और सतना जिले के 21 गांवों में 19 प्राथमिक स्तर और 3 हाई स्कूल स्तर के कुल 22 निःशुल्क कोचिंग सेंटर अचीवर्स ग्रुप और अन्य सामाजिक शुभिजनो के सहयोग से संचालित कर रही है।
हाई स्कूल स्तर के तीन सेंटर गंगेव, बदवार और बराव में संचालित है जिसमें 50 बच्चे अध्ययनरत थे।प्रवेश में बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाती है।अध्ययन करने वाले 50 बच्चों में से 45 उत्तीर्ण, 4 अनुत्तीर्ण तथा 1 पूरक है।इस प्रकार सेंटरो में अध्ययन करने वाले बच्चों का कुल परीक्षा परिणाम 90% रहा।बराव सेंटर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।उत्तीर्ण बच्चों में से 6 बच्चों, शिखा शर्मा (89%) ,महेंद्र यादव (88%), मानसी शुक्ला (87%),प्रीती पटेल( 84%),गायत्री शुक्ला (82%) ,राघौमक्ष पटेल( 81%) का परीक्षा परिणाम 80% से अधिक रहा है।
गंगेव सेंटर से शिखा( 89%), बराव सेंटर से महेंद्र (88%),बदवार सेंटर से प्रीति (84%) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गंगेव में अध्यापन कार्य श्री अनीस जी द्वारा और मेन्टर डॉ उमेश जी, बराव में अध्यापन कार्य श्री रावेन्द्र जी द्वारा और मेन्टर श्री अरविंद जी तथा बदवार में अध्यापन कार्य श्री आशीष जी द्वारा और मेन्टर श्री रोशन जी है।
सेंटरो की इस उपलब्धि के लिए संस्था के संचालक डॉ राकेश पटेल (सह प्राध्यापक मेडिसिन विभाग, मेडिकल कॉलेज रीवा) ने बच्चों, शिक्षकों ,मेन्टर्स और Teach To Each की पूरी टीम को बधाई दी। तथा सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया है साथ ही आशा की है कि सहयोगियों से निरंतर सहयोग मिलता रहेगा।
धन्यवाद!
टीम #TeachToEach
नोट – इससे पूर्व प्राथमिक विभाग में भी अवासीय, ज्ञानोदय विद्यालय और नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बच्चों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए ज्ञानोदय में 20 बच्चों ने एवम नवोदय में 10 ने प्रवेश लिया है।एक बच्चे ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।