Teach To Each Rewa Girls Marathon – 2019

पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी टीच टु ईच रीवा मैराथन (रन फॉर गर्ल एजुकेशन) का आयोजन 6 जनवरी 2019 को सुबह 7:00 बजे से यूनिवर्सिटी गेट से कलेक्ट्रेट तक होगी |

रेवांचल में बालिकाओं के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए टीटी प्रतिबद्ध है इस समय 12 केंद्रों पर 100 बालिकाओं सहित लगभग 200 बच्चे पढ़ रहे हैं यह मैराथन रीवा क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा के लिए समर्पित है |

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती संस्कृत जैन आईएएस वर्तमान एसडीएम मऊगंज होगी | रेवांचल की सफल महिलाओं को विशिष्ट अतिथियों के रूप में आमंत्रित किया जाएगा |

मैराथन के नियम:-

  1. कोई भी 15 से 24 वर्ष की बालिका या महिला जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो इसमें भाग ले सकेगी |
  2. रजिस्ट्रेशन 5 दिसंबर से 20 दिसंबर 2018 तक होंगे |
  3. रजिस्ट्रेशन की फीस ₹50 होगी मिलिट्री, पैरा मिलिट्री, पुलिस एवं जिन परिवारों की आय प्रति माह ₹10000 से कम होगी उनकी रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लगेगी |
  4. सभी को टी-शर्ट संस्था की तरफ से दिया जाएगा |
  5. प्रथम पुरस्कार ₹20000, द्वितीय पुरस्कार 10000, तृतीय पुरस्कार ₹5000 और चौथी से लेकर दसवें स्थान तक ₹1000 दिया जाएगा |
  6. सभी प्रतिभागियों को अनिवार्य रूप से सर्टिफिकेट दिया जाएगा |

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *